मोटरसाइकिल स्टंट शो…
Update: Wednesday, April 25, 2018 @ 7:50 PM
बद्दी। बजाज केटीएम ने आज रोटरी चौक के निकट बिग-बी कांपलैक्स में एक रोमांचक स्टंट शो का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य शहर के रोमांच पसंदीदा लोगों को हैरत अंगेज कारनामों का अनुभव करवाना था। करीब एक घंटे चले इस स्टंट शो में चार प्रोफेशनल राइडरों ने मोटरसाइकिलों पर करतब पेश किये। यह शो सभी के लिए निशुल्क था जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।