- Advertisement -
Bike Thief : पांवटा साहिब। पुलिस ने आज शाम एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। बीती रात ही एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना गुरुद्वारा पांवटा साहिब के आगे से चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत आज सुबह ही पुलिस को मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 घंटों के भीतर ही चोर को दबोच लिया है।
पुलिस ने संजय शर्मा (25) पुत्र दीवान चन्द निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पांवटा साहिब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मास्टर चाबी से मोटरसाइकिलों के लॉक खोलकर उन्हें चुराने में कामयाब हुआ करता था।
उधर, इस बारे एसएचओ पांवटा देवानंद गुलेरिया ने चोरी के आरोपी के पकडे़ जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -