- Advertisement -
कर्नाटक। केरल बॉर्डर के जंगल से बाइक पर सवार होकर गुजर रहे दो युवकों पर एक टाइगर शिकार समझ कर झपट पड़ा। इस घटना का वीडियो वायरल(viral) हो रहा है। हालांकि अचानक हुए इस हमले में बाइक सवार (Biker) समय रहते सतर्क हो गए और बाइक तेज गति से भगाते हुए टाइगर (Tiger) के दबोचने (Attack) से पहले ही उससे दूर चले गए। इस बीच बाइक के पीछे बैठे युवक ने मौत के नजदीक होते हुए भी अपना मोबाइल फोन (Mobile Phone) निकाल कर वीडियो (Video) बना डाला। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह टाइगर उनके पीछे पूरी तेजी से दौड़ रहा है और फिर बाइक के तेज गति से दूर होता देख जंगल में चला जाता है।
Tiger chasing Bikers at wayanad, kerela, India. The bikers miraculously escaped. pic.twitter.com/qWdzSO62SW
— Bhaskar Gogoi (@gogoibhaskar82) June 29, 2019
यह घटना शनिवार की है, जब कर्नाटक(Karnatka) के चामराजनगर जिला के गंडलपेट से बाइक पर सवार होकर दो दोस्त केरल की ओर जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने कर्नाटक-केरल बॉर्डर वाला हाई-वे पकड़ा जो जंगल से होकर गुजरता है। तभी उनकी नजर उनका पीछा कर रहे एक टाइगर पर पड़ी। यह देख बाइक चला रहे शख्स ने स्पीड बढ़ा दी, मगर टाइगर भी तेज गति से उनको झपटने के लिए दौड़ रहा था, एक बार तो उसने झपटा मार भी दिया था, मगर बाइक की तेज गति ने बाइक सवार दोस्तों की जान बचा ली। इसके बाद टाइगर सड़क पार करके दूसरी ओर के जंगल में चला गया। दिन में हुर्ठ इस घटना का वीडियो जैसे ही बाइक सवारों ने सोशल मीडिया में अपलोड किया, यह वायरल हो गया।
- Advertisement -