Home » मनोरंजन » इस अमेरिकन मॉडल ने करवाया ऐसा बोल्ड फोटशूट, इंटरनेट पर मची सनसनी
इस अमेरिकन मॉडल ने करवाया ऐसा बोल्ड फोटशूट, इंटरनेट पर मची सनसनी
छोटी सी उम्र में शुरू की थी मॉडलिंग
Update: Wednesday, December 19, 2018 @ 5:55 PM
नई दिल्ली। ईस्ट इंडियन मूल की
अमेरिकन मॉडल कैसंद्रा डाउन की
बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचा कर रख दी है। इन
फोटोज को जो भी देख रहा है अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहा है। कैसंद्रा अक्सर अपनी हॉट फोटोज इंटेरनेट पर शेयर करती रहती हैं। कैसंद्रा ने बिकिनी और
मॉनोकनी के साथ यह फोटोशूट करवाया है, जो हर किसी को दीवाना कर रहा है।
कैलिफोर्निया में 10 जनवरी, 1990 को पैदा हुई अमेरिकन
मॉडल कैसंद्रा डाउन कैसंद्रा एशियाई और ईस्ट इंडियन मूल की हैं। कैसंद्रा को 4 साल की उम्र से ही गिटार बजाने और सिंगिंग का शौक था। अपने हाई स्कूल के समय कैसंद्रा ने
थिएटर में भी काम किया है।
बचपन से कैसंद्रा डाउन मॉडल बनने का
सपना देखती थी, इसलिए उन्होंने छोटी सी उम्र में ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी।
कैसंद्रा ने यूएस के एक गैलरी में आर्ट डीलर के रूप में भी काम किया है। इसके बाद उन्हें प्लेबॉय के साथ काम करने का अवसर भी मिला था। 27 जून, 2010 को कैसंदा डाउन को
प्लेबॉय Cybergirl of the Week चुना गया।
![]()
कैंसंद्रा डाउन प्लेबॉय शूटआउट फायनलिस्ट भी रह चुकी हैं। साल 2010 से प्लेबॉय के कई प्रकाशनों पर कैसंद्रा डाउन नजर आईं।कैसंद्रा अपनी बोल्ड तस्वीरें हमेशा
इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। कैसंद्रा के फैंस को भी उनकी फोटोज का इंतजार रहता है।