- Advertisement -
कुल्लू। यहां संपन्न 4 दिवसीय जिला स्तरीय जूनियन स्नूकर एंड पूल चैंपियनशिप पतलीकुहल के बिक्रम बोध ने जीत ली। दूसरे स्थान पर कुल्लू के शुभम रहे। विजेता को ट्रॉफी के साथ 10 हजार और उप विजेता को 5000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
स्निफर स्पॉट स्नूकर एंड पूल संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा ब्रेक स्नूकर का खिताब तेजिंन को मिला। आयोजक विक्की प्रेमी ने बताया कि इस स्नूकर एंड पूल जूनियर प्रतियोगिता से जिला के खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया गया जिसमें इस खेल में युवा भाग ले कर आगे बढ़े। टूर्नामेंट में विजेता खिलाड़ी शिमला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
- Advertisement -