-
Advertisement
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने नितिन गडकरी से इन परियोजनाओं के लिए मांगी वित्तीय सहायता
शिमला। उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह (Minister Bikram Singh) ने गुरुवार को बेंगलुरू में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित विकास से जुड़े दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने किया। इस दौरान मंत्री बिक्रम सिंह ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल में सड़कों, राजमार्गों, रज्जूमार्गों तथा लॉजिस्टिक पार्कों की स्थापना के लिए उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने और प्रदेश में 7 रज्जूमार्ग (Ropeway) पर्वतमाला परियोजनाएं स्थापित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अगुवाई में बीजेपी सरकार (BJP Govt) राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा समयबद्ध व बेहतर ढंग से पूर्ण किया गया है।
यह भी पढ़ें:शिमला में 229 करोड़ से बनेगी मल शोधन परियोजनाए, केंद्र ने दी स्वीकृति
सम्मेलन के बाद परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 34,800 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को विकसित करने के लिए आरंभ की गई भारतमाला परियोजना के तहत हिमाचल प्रदेश को प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेश में सड़कों, राजमार्गों, रज्जूमार्गों तथा लॉजिस्टिक पार्कों की स्थापना के लिए उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने और प्रदेश में 7 रज्जूमार्ग पर्वतमाला परियोजनाएं स्थापित करने का भी आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने रज्जू मार्गों (Rope Routes) को शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को हिमाचल टोपी व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। बता दें कि राजमार्गों, रज्जूमार्गों तथा लॉजिस्टिक पार्कों इत्यादि में आधुनिक सुविधाओं के संबंध में आयोजित इस सम्मेलन में देश भर के राज्यों के परिवहन तथा लोक निर्माण मंत्री और उच्चाधिकारी भाग ले रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group