-
Advertisement
Bilaspur: गुप्त सूचना के आधार पर रिहायशी मकान से 30 पेटी देशी शराब बरामद
बिलासपुर। कर्फ्यू (Curfew) के दौरान सड़कों पर छाए सन्नाटे के बीच भी शराब की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। खारसी चौकी ने बुधवार को एक रिहायशी मकान से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने रिहायशी मकान से शराब का अवैध धंधा कर रहा है। जिस पर खारसी चौकी प्रभारी खारसी राजकुमार की अगुवाई में इस कार्यवाही को अंजाम देते हुए भोली गाँव के इस व्यक्ति के घर रेड की और इस रेड में पुलिस को इसके रिहायशी मकान से 30 पेटी देशी शराब बरामद की।
यह शराब संतरा मार्क थी और प्रत्येक बोतल 750 मिली कि थी। आरोपी की शिनाख्त राम लाल पुत्र पुत्र संत राम उम्र 53 वर्ष गाँव भोली जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने अवैध रूप से घर में शराब रखने के जुर्म में राम लाल के खिलाफ HP एक्साइज की धारा 39(1) a, 33,11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।