-
Advertisement
बिलासपुर बस हादसा: मृतकों की संख्या हुई 16 , मलबे में बच्चे का श#व मिला
Bilaspur Bus Accident: बिलासपुर जिले के बरठीं में भल्लू पुल के समीप हुए दर्दनाक बस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो बच्चों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जिन्हें एम्स बिलासपुर में प्राथमिक उपचार के बाद आज सुबह 4:30 बजे छुट्टी दे दी गई। उनके पिता उन्हें अपने साथ घर ले गए हैं। 15 शवों को गत रात्रि निकाला गया था जबकि एक बच्चे राहुल का शव एनडीआरएफ की टीम ने आज सुबह निकाला। इस बस में 18 लोग सवार थे।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं के भल्लू पुल के पास हुए मंगलवार शाम हुए भीषण सड़क हादसा में अब तक 16 की मौत हो चुकी है। हादसे में एक बच्चा रात से लापता चला था, जिसका शव बुधवार सुबह 10:00 बजे मिला है।
@jairamthakurbjp @JPNadda @narendramodi @SukhuSukhvinder pic.twitter.com/TLOw78ZJTD— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 8, 2025
मरने वालों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 लड़के
एसपी संदीप धवल के अनुसार मरने वालों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 लड़के शामिल हैं। इसके अलावा आरुषि और शौर्य घायल हो गए। हादसे में शरीफ खान, रजनीश कुमार, चुन्नी लाल, सोनू, बख्शी राम, नरेंद्र शर्मा, कृष्ण लाल, नक्ष, प्रवीण कुमार, अंजना देवी, आरव, कांता देवी, विमला, कमलेश , संजीव कुमार व राहुल की मौत हो गई। सभी मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम बरठी अस्पताल में चल रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर द्वारा अतिरिक्त चिकित्सकों को तैनात किया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हुई है। जिसके बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
राहत एवं बचाव कार्य सुबह शुरू हुआ
राहत एवं बचाव कार्य जो रात लगभग 2:30 बजे वर्षा और लगातार मलबा गिरने के कारण रोक दिए गए थे, आज सुबह 6:40 बजे पुनः आरंभ कर दिए गए। एडीसी बिलासपुर, एसपी बिलासपुर और एसडीएम झंडूता मौके पर मौजूद हैं और एनडीआरएफ, क्यूआरटी व होम गार्ड की टीमों के साथ राहत, बचाव और पुनर्प्राप्ति कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। प्रत्येक मृतक के परिजन को तत्काल राहत (फौरी राहत) के रूप में 25,000 रूपए की राशि प्रदान की गई है। आपदा राहत निधि के प्रावधानों के तहत आगे की सहायता प्रक्रिया जारी है।
सुभाष
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
