- Advertisement -
बिलासपुर। कोविड-19 (Covid-19) संकट में बस सेवा ठप होने और अनलॉक (Unlock) लागू होने के बाद 50 प्रतिशत यात्रियों को बैठाने की शर्त पर बस सेवा शुरू करने का सीधा असर प्राइवेट बस मालिकों पर पड़ा है। अब बस मालिक माली हालातों से जूझने को मजबूर हैं। बिलासपुर जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन (Bilaspur District Private Bus Association) की बैठक नगर परिषद हॉल में हुई। इसमें जिला में 160 बस मालिकों ने भाग लिया। दो टूक कहा कि अगली कैबिनेट बैठक में बस मालिकों के हितों में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया तो उसके बाद बस मालिक एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
बिलासपुर जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के चलते बस सेवाओं पर खासा असर होने के बावजूद सरकार द्वारा किसी तरह की कोई भी मदद नहीं की है। निजी बस ऑपरेटर 100 प्रतिशत टैक्स वसूली व बस इंश्योरेंस (Insurance) में कोई बड़ी छूट ना मिलने से खफा नजर आए। बस मालिकों का कहना है कि उनके आर्थिक हालात काफी बदतर हो चुके हैं और बसों में सवारियां कम होने के चलते इंश्योरेंस, टैक्स व अड्डा पर्ची देने की हालत में नहीं हैं, जिसके बारे में बस मालिकों ने कई पर प्रदेश सरकार को बताया है। मगर आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और टैक्स व इंश्योरेंस पॉलिसी में केवल 3 महीने की राहत देकर ऊंट के मुंह में जीरा डालने का काम किया है और उसके बाद आज तक कोई राहत नहीं दी गई है, जिसका बस मालिक विरोध करते हैं
- Advertisement -