- Advertisement -
बिलासपुर में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से ग्राम नौणी के पास एनएच -205 के साथ लगते प्रेम लाल पुत्र रामदास गांव नौणी डा.कोठीपुरा तहसील सदर का कच्चा मकान की दीवारें गिर गई हैं तथा सड़क किनारे लगी दीवारें उनके पक्के मकान पर गिर गई है। इस घटना में उनका परिवार परिवार बाल-बाल बच गया है। वंही मकान में नाले का पानी आ गया है और साथ ही मलबा भी घुस गया है। इस हादसे में हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन मकान को काफी नुकसान पहुंचा है।
- Advertisement -