-
Advertisement
बहुओं ने बीमार सास को ऐसे सड़क तक विवाद के चलते सड़क की है बंद
कई बार आपसी विवाद के चलते मरीजों व बजुर्गों को खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसे प्रशासन की अनदेखी कहें या कुछ और कि रास्ता बंद होने के कारण एक बुजुर्ग महिला को अस्पताल लेजाने के लिए उसकी बहुओं ने पालकी में डाल कर घर से मुख्य सड़क तक पहुंचाया और फिर वापस घर भी ले गई। ऐसा नहीं है कि यहां पर सड़क नहीं बनी है । सड़क तो बनी है लेकिन किसी विवाद के चलते बंद कर दी गई है। ये मामला विकास खंड सदर बिलासपुर की ग्राम पंचायत कलर के कोट गांव का है। यहां पर एक अलग विवाद के चलते सड़क को बंद कर दिया है। आरोप है कि एंबुलेंस रोड को एक परिवार ने किसी विवाद को लेकर बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है जिस व्यक्ति ने सड़क को बंद किया गया है। खुद उसका मकान सरकारी जमीन पर बना हुआ है