- Advertisement -
Police caught Intoxicant products: बिलासपुर। रात के अंधेरे में नशे के साथ घूम रहे दो युवक Police के हत्थे चढ़े हैं। इनके पास से हेरोइन और Charas भी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार Police की स्पेशल टास्क फोर्स टीम के इंचार्ज संजीव पुंडीर ने बिलासपुर, लखनपुर व नौणी चौक पर नाका लगाया हुआ था और police यहां गश्त कर रही थी। इस दौरान Police को वहां से गुजर रहे दो युवक दिखे, जो Police को देखते ही घबरा गए, और मौके से भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि इससे पहले वह वहां से भाग निकलते police ने उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए दीपक चंदेल पुत्र प्रकश चंद चंदेल गांव बेरी दडोला व अमन कौंडल पुत्र राज कुमार रोड़ा सेक्टर की तलाशी ली गई तो उनके पास से 6.44 ग्राम हिरोइन चिट्टा व 7.13 ग्राम चरस बरामद हुई है। गौरतलब है कि Bilaspur में पिछले कुछ दिनों से Police चिट्टे के साथ ही युवाओं को पकड़ रही है, जिससे एक बात को साफ हो गई है कि पंजाब के बाद अब बिलासपुर में भी चिट्टे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, जिसकी चपेट में युवा आ रहे हैं। SP Bilaspurअशोक कुमार का कहना है कि नशे के खिलाफ जारी Policeका अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- Advertisement -