सड़क से लुढ़क कर 600 फीट गहरी खाई में गिरी Car, चार गंभीर Injured
Update: Tuesday, April 24, 2018 @ 11:32 AM
बिलासपुर। Himachal में Road Accident रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। Bilaspur के स्वारघाट कस्बे के समीप संतोषी माता मंदिर के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक Car (आई-10) सड़क से लुढ़क कर 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें स्वारघाट Hospital में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि Car में एक ही परिवार के पांच लोग सवार होकर जिला Mandi के गांव अलसु डाकघर डैहर से जिला Solan के Baddi जा रहे थे। Car में स्वार पांच लोगों में नागर सिंह (68), योगराज(37), पल्लवी(31), यशीत(8) व वैभवी (4) Injured हो गए। बताया जा रहा नागर सिंह व इसके बेटे योगराज व बहू पल्लवी व इनके पोते यशीत को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि नगर सिंह की पोती को मामूली सी चोट आई है।
Road Accident की सूचना मिलते ही Police थाना स्वारघाट के एएसआई सहदेव दत्त अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।