-
Advertisement
Billing | World Cup | Paragliding |
/
HP-1
/
Nov 04 20242 months ago
बीड़ बिलिंग में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दूसरे दिन प्रतिभागियों को एरियल डिस्टेंस के हिसाब से 66 किलोमीटर और लोकेशन के हिसाब से 93 किलोमीटर का डिस्टेंस दिया गया था। प्रतिभागियों को लक्ष्य दिया गया था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 23 देश के 71 प्रतिभागियों ने उड़ान भरी और आज भी अमेरिका के ऑस्टिन कॉकस पहले और कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर दूसरे स्थान पर है।
Tags