Home » खेल •
सिरमौर » चंडीगढ़ के बिल्लू के दांवपेंच ने भरा रोमांच, जीती माली
चंडीगढ़ के बिल्लू के दांवपेंच ने भरा रोमांच, जीती माली
Update: Saturday, October 20, 2018 @ 10:59 AM
नाहन। बुब्बी धारक्यारी गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में चंडीगढ़ निवासी बिल्लू के दांवपेंच ने दर्शकों में रोमांच भर दिया। माली की खिताबी जंग में उन्होंने कुरूक्षेत्र के शेखर को पराजित किया। इससे पहले हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कुरुक्षेत्रा के शेखर ने सलूनी के सुरेंद्र को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जबकि, दूसरे मुकाबले में पंजाब के काजा पहलवान को चंडीगढ़ के बिल्लू ने हराया। नाहन पंचायत के बुब्बी धारक्यारी गांव के उमंग नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित दंगल प्रतियोगिता में विधानसभा अध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस मौके पर जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 30 स्थानीय पहलवानों ने अपनी दांव पेंच दिखाए, जिसमें तरूण चौहान, रितिक, सन्नी, सौरव, सागर, अक्षित, मनदीप, उदय, विवेक व हरीश आदि पहलवान विजयी रहे।
सीनियर कुश्ती में 35 पहलवानों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। अपने दांव पेंच दिखाकर पहलवानों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस प्रतियोगिता में रोड़ावाली, नाहन, कटोला, सलानी, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, रेणुका, पानीपत, कुरूक्षेत्रा आदि स्थानों से आए गोल्डी, मुकेश, आदित्य, सतपाल, काजा व बिल्लू आदि पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।