- Advertisement -
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब ( Industrial area of Kala amb)में दो करोड़ की लागत से कामकाजी महिलाओं के लिए होस्टल ( Hostel for working women) बनाया जाएगा, जिसके लिए तीन बीघा भूमि का चयन कर दिया गया है ताकि औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को ठहरने की सुविधा मिल सके ।
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ( Dr. Rajeev Bindal)ने सोमवार को नाहन के समीप कालाअंब में 3.21 करोड़ की लागत से निर्मित पुलिस थाना के नए बहुमंजिला भवन का लोकार्पण करने के बाद जनसभा में दी ।
डॉ. बिंदल ने कहा कि बहुमंजिला भवन बनने से पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस पुलिस थाना में कुल आठ पुलिस कार्यरत थे और प्रदेश सरकार द्वारा इस थाना में 9 पदों को सृजित करके भरा गया ताकि जिला की सीमा पर विभिन्न अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके ।
डॉ. बिंदल ने कहा कि सकेती-विक्रमबाग-खजूरना सड़क के निर्माण पर 12 करोड़ की राशि स्वीकृत करके इसका निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जोकि पांवटा देहरादून जाने के लिए एक निकटतम मार्ग होने के साथ साथ यह मार्ग पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगी और इसका महर्षि मार्कंडेय वैली नामकरण किया गया है ताकि पर्यटन सुकेती जीवाष्म पार्क देखने के उपरांत मार्कण्डेय वैली की नैसर्गिक छटा का आन्नद लेने के साथ साथ मार्कण्डेय नदी के उदगम स्थल के भी दर्शन कर सके। डॉ. बिंदल ने इस मौके पर जनसमस्याओं को भी सुना।
- Advertisement -