- Advertisement -
घर -आंगन में चिड़ियों का आना अच्छा लगता है। जिन घरों में उन्हें दाना डाला जाता है, वहां पर हर रोज चिड़िया आती है। दुकानों ( Shops)के बाहर रखे सामान के ले जाते हुए आप ने कई पक्षी ( Birds) देखें होंगे पर आज सुपर मार्केट ( super market) के अंदर से सामान ले जाने वाली चिड़िया की बात करतें हैं। ये चिड़िया स्टोर के अंदर जा कर अपना मनपसंद खाना उठाती है और इठलाती हुए बाहर आती है। आप इसे शातिर चोर नहीं करेंगे तो और क्या कहेंगे सोशल मीडिया पर इस चिड़िया का कारनामा खूब वायरल ( viral) हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। जरा पहले इसे देखिए
The reason not to have automatic doors😂😂😂 pic.twitter.com/coZwhQePUx
— Tishaa Dogra (@DograTishaa) March 31, 2021
वीडियों तो आप ने देख लिया और चिड़िया की कलाकारी भी देखी होगी। DograTishaa ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में एक चिड़िया सुपर मार्केट के अंदर जाती है। बाकायदा उसके लिए ऑटोमेटिक दरवाजा खुलता है और वह दबे पांव अंदर जाती है। अंदर काउंटर पर बहुत सारे पैकेट पड़े हैं लेकिन चिड़िया अपना फेवरेट चिप्स पैकेट चोंच में दबाती है और उसी तरह ऑटोमेटिक दरवाजे से इठलाती हुई बाहर आती है। उसे देख लोग हैरान है कि… ये कैसे हुआ। इस वीडियो को DograTishaaने कैप्शन दिया है The reason not to have automatic doors. वीडियो वायरल होते ही लोग इसे पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं।
- Advertisement -