- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना में मृत पाए गए कबूतर व कौवों में बर्ड फ्लू नहीं के कोई लक्षण नहीं थे। इनकी बर्ड फ्लू टेस्ट रिपोर्ट (Bird Flu Test Report) नेगेटिव आई है जो कि लोगों के राहत की बात है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु पालन विभाग के उप-निदेशक डॉ. जय सिंह सेन बताया कि जिला ऊना के पनोह से कबूतर, मलाहत से पालतू मुर्गियों के दो, बंगाणा से एक तथा दौलतपुर चौक से कौवों के दो सैंपल एनआरडीडी लैब जालंधर (NRDD Lab Jalandhar) में टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही है।
डॉ. सेन ने कहा कि इन मृत पक्षियों के सैंपल (Samples of dead birds) 13 जनवरी को जालंधर भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि जिला में बर्ड फ्लू की स्थिति पर पशु पालन विभाग के अधिकारी नजर रखे हुए हैं। आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी मृत पाए गए पक्षी के पास जाने की कोशिश ना करें और ना ही उन्हें छूने का प्रयास करें। मृत पक्षी की सूचना तुरंत पशु पालन विभाग को दें।
- Advertisement -