- Advertisement -
लीलाधर चौहान/सराज। जिला मंडी की सराज विधानसभा क्षेत्र की आज्ञा देवी आत्महत्या मामले (Suicide Case)में शनिवार को बिटिया फाउंडेशन (Bitiya Foundation) ने एसपी मंडी (SP Mandi) गुरदेव चंद शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और इंसाफ की गुहार लगाई। हालांकि शुक्रवार रात को भी थाना औट में स्थानीय ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें बिटिया फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष प्रोमिला और राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शांख्यान सहित अन्य महिलाएं भी शामिल रहीं। जानकारी देते हुए बिटिया फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष प्रोमिला ने बताया कि बेटियों के साथ आज भी बहुत अत्याचार हो रहे हैं जिन्हें रोके की रोकने की आवश्यकता है हालांकि वे अपनी टीम के माध्यम से गांव गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक भी कर रही हैं।
सिराज विधानसभा क्षेत्र के बाली चौकी उप तहसील की ग्रांम पंचायत थाची के गांव बसूट की 22 वर्षीय महिला आज्ञा देवी ने 19 जुलाई को जहर खाकर अपनी आत्महत्या कर ली थी। मामले को लेकर डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने बताया कि दोषी पति प्यारेलाल के खिलाफ धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज मृतक के गांव का दौरा किया गया है और गांव के लोगों से भी पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि आज्ञा देवी के पति प्यारे राम को औट पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश कियाए जहां से उसे सोमवार तक रिमांड के लिए भेजा गया है।
- Advertisement -