- Advertisement -
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में आज का दिन हादसों का दिन रहा। एक ही दिन में तीन हादसे हुए हैं, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक हादसे में बाइक की टिप्पर के साथ टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर दो युवक सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है कि बरोहा के समीप हुए हादसे में दो युवक बाइक पर सवार होकर बीजेपी की बाइक रैली से घर वापस जा रहे थे कि अचानक बरोहा के पास दुर्घटना होने पर एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं दूसरा हादसा बडू के पास हुआ, जिसमें कार की एक निजी बस के साथ टक्कर हुई, लेकिन गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। तीसरी घटना पंधेड में हुई। इसमें लोगो को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में उपचार दिया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल के डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने बताया कि आज के दिन तीन हादसे हुए, जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि यदि युवक की हालत में सुधार नहीं होता है, उसे रेफर कर दिया जाएगा।
पैर फिसलने से 300 मीटर खाई में गिरी महिला, मौत
आनी। बिश्लाधार पंचायत के खैनवी नाला में एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पांव फिसलने से महिला 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला जंगल से अपने घर जा रही थी। पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है। इस बारे जानकारी देते हुए बिश्लाधार पंचायत के प्रधान राम चंद भारती ने बताया कि मृतका चवेलु देवी (62) पत्नी दयानंद घीरज गांव की रहने वाली थी। वह जंगल की ओर से अपने घर की ओर आ रही थी कि घर से करीब 600 मीटर पहले ही करीब 300 मीटर खाई में जा लुढ़की और मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पांव फिसलने से हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है।
- Advertisement -