-
Advertisement
बीजेपी का आरोप- शिमला के कांग्रेस शासित वार्डों में पानी, बाकी वार्ड प्यासे
शिमला। बीजेपी ने शिमला नगर निगम (Shimla Municipality) पर शहर को पानी देने में भेदभाव और राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी की रूल्दुभटा से पार्षद सरोज ठाकुर ने सोमवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले डेढ़ महीने से शिमला में लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। लेकिन पानी बांटने में नगर निगम पिक एंड चूज़ की नीति अपना रहे हैं। कांग्रेस शासित वार्डों में टैंकर (Water Tanker) भेजा जा रहा है, बाकी वार्डों में लोग पानी खरीद रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पार्षद खुद अपने पैसे से टैंकर मंगवाकर लोगों को पानी पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। यह शर्मनाक है कि कांग्रेस की नगर निगम है और शहर में पानी नहीं है। कांग्रेस के पार्षद (Congress Councilors) भी चुप बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा पानी के कुप्रबंधन से लोगों को काफी तकलीफ हो रही है। नगर निगम का टैंकर कांग्रेस शासित वार्डों में भेजा जा रहा है। बीजेपी के पार्षद जब टैंकर मंगवाते हैं तो वह पहुंचता ही नहीं है। बीजेपी ने पूछा कि इस संकट की घड़ी में सीएम, आईपीएच मंत्री और शहर के विधायक कहां गायब हैं? उन्होंने मांग की है कि पानी कि इस किल्लत से शिमला की जनता को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए।
यह भी पढ़े: सुर्खियों के लिए राजनीति कर रहा विपक्ष, हम विधानसभा में देंगे जवाब- सुक्खू