- Advertisement -
नई दिल्ली। झारखंड (Jharkhand) में बीजेपी (BJP) की सहयोगी आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) (AJSU) ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र 12 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की है। इनमें से तीन निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं जहां बीजेपी पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। बीजेपी की अन्य सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) भी उससे अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसी के साथ दोनों दलों के बीच पिछले 20 सालों से चली आ रही दोस्ती भी टूट गई।
बता दें कि आजसू के साथ पिछले चुनाव में बीजेपी का फूलप्रूफ गठबंधन बना था। बीजेपी 72, आजसू आठ और एक सीट पर एलजेपी लड़ी थी। बीजेपी को 37 सीटें मिलीं। आजसू ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की और एलजेपी एकमात्र पाकुड़ की सीट नहीं जीत पाई। इसके बाद बीजेपी और आजसू गठबंधन की सरकार बनी। लेकिन झाविमो के छह विधायकों को तोड़कर बीजेपी ने संख्या बढ़ा ली।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने आजसू के साथ सीटों के तालमेल को लेकर रणनीति नहीं बनाई। दोनों के बीच समन्वय का अभाव दिखा। सब कुछ दिल्ली के भरोसे छोड़ दिया गया। दिल्ली ने झारखंड की जमीनी हकीकत को नजरअंदाज कर तालमेल के लिए आजसू को कोई तवज्जो नहीं दी।
- Advertisement -