- Advertisement -
शिमला। विधानसभा के बजट सत्र (Budget session) के लिए अटैक और डिफेंस की रणनीति कल बनेगी। कल बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) विधायक दल की बैठक होगी। बीजेपी विधायक दल की बैठक में स्पीकर के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। नाम पर मुहर लगने की संभावना है। बता दें कि इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व प्रमाणपत्र फर्जीवाड़े सहित नई एक्साइज पॉलिसी (Excise Policy) आदि के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की फिराक में रहेगा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) के बीच छीड़ी जुबानी जंग भी काफी हद तक सत्र को गरमाने की संभावना पैदा कर रही है। वहीं, सत्ता पक्ष भी विपक्ष के दागे सवालों का जवाब देने की तैयारी में है।
बीजेपी विधायक दल की बैठक 24 फरवरी को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में पीटरहॉफ में शाम सात बजे होगी। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा है। सीएम जयराम ठाकुर बीजेपी के सभी 44 विधायकों के साथ विपक्ष के हमले का जवाब देने की रणनीति बनाएंगे। वहीं, विधायक दल की बैठक में स्पीकर के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। डॉ. राजीव बिंदल के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद नए अध्यक्ष का चुनाव 26 फरवरी को होगा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में होगी। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विधायक दल की बैठक में बजट सत्र को लेकर चर्चा होगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि विधायक दल की बैठक 24 फरवरी को होगी। सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। जनहित के मुद्दे सत्र के दौरान उठाए जाएंगे।
- Advertisement -