-
Advertisement

इधर ‘व्यवस्था परिवर्तन की सालगिरह का जश्न, उधर खेल बिगाड़ने उतरेगी बीजेपी
शिमला (लेखराज)। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के कार्यकाल की पहली सालगिरह (1 Year of Sukhu Govt in Hiamchal) पर 11 दिसंबर को धर्मशाला (Dharamshala) में होने वाले व्यवस्था परिवर्तन समारोह (Celebration) की तैयारी के लिए सीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां बैठक हुई। उधर, बीजेपी ने इसी दिन राज्य के सभी जिलो में प्रदर्शन करने की प्लानिंग की हुई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने बैठक में सभी जरूरी इंतजामों के लिए समन्वय और प्रभार के रूप में जिम्मेदारियों का बंटवारा किया। समारोह धर्मशाला के पुलिस मैदान (Police Ground) में होगा। सीएम ने खुद बैठक लेकर समारोह में आने वाले सभी मेहमानों के लिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समारोह से सम्बंधित विभिन्न प्रबंधों के लिए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, विधायक संजय रतन व केवल सिंह पठानिया जिला प्रशासन के साथ समन्वय करेंगे।
बीजेपी ने भी लगाई फील्डिंग
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार के एक साल पूरा करने पर BJP सभी जिला मुख्यालय में बिगड़ती कानून व्यवस्था, कांग्रेस की झूठी गारंटी (Law And Order And Fake Guarantees) और संस्थानों को बंद करने के विरोध में प्रदर्शन करेगी। बीजेपी ने भी विरोध प्रदर्शन के लिए संयोजकों और मुख्य वक्ताओं की टीम तैयार की है।
कांगड़ा में मोर्चा संभालेंगे बिंदल और जयराम
राज्य में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल खुद मोर्चा संभालेंगे। दोनों नेताओं को मंडी, सुंदरनगर का भी जिम्मा मिला है।