- Advertisement -
हमीरपुर। बीजेपी ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य को घेरते हुए कहा है कि कम से कम उन्होंने सीएम वीरभद्र सिंह और सरकार की असफलता को स्वयं ही कबूल कर लिया है। यह बात बीजेपी नेताओं ने उस परिपेक्ष्य में कही है, जिसमें विक्रमादित्य ने कहा था कि नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल सचिवालय में बैठे अफसरों के जरिए षडयंत्र रच रहे हैं और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बन रही नीति को रोक रहे हैं।
हमीरपुर जिला बीजेपी अध्यक्ष अनिल ठाकुर, विधायक विजय अग्निहोत्री और नरेंदर ठाकुर ने कहा की वीरभद्र सिंह को यदि पता है कि सचिवालय में अफसरों से मिलकर धूमल षडयंत्र रचते हैं तो और आउटसोर्स कर्मियों के लिए बन रही नीति को रोक रहे हैं तो सीएम ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने की याद चार साल बाद अंतिम वर्ष ही क्यों आई।
बीजेपी नेताओं ने कहा आउटसोर्स कर्मियों को बेवकूफ बनाने वाली घोषणाएं करना बंद करे कांग्रेस सरकार। बीजेपी नेताओं ने कड़े शब्दों में विक्रमादित्य को आगाह करते हुए यह भी कहा कि वह अपनी औकात देख कर बात किया करें। बीजेपी नेताओं ने कहा कि अब तक की सबसे निकम्मी और असफल सरकार चलाने वाले वीरभद्र सिंह और विक्रमादित्य को पता चल गया है बीजेपी इस बार सरकार बनाएगीए इसी बौखलाहट में आए दिन विपक्ष पर बेबुनियाद आरोप लगाना कांग्रेसियों की आदत बन गया है।
- Advertisement -