- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) का जिन्न फिर कब्र से बाहर आ गया है। बिहार के पटना साहिब (Patna Sahib) सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने जिन्ना को भारत के विकास में योगदान देने वाला क्या बताया कि बीजेपी ने उन पर जमकर पलटवार किया है। बिहार बीजेपी ने इसे कुठाराघात बताया है। पार्टी के विधायक नितिन नवीन ने कहा कि बिहार का संस्कार कभी जिन्ना की तरफदारी नहीं कर सकता, उन्होंने जिन्ना की तरफदारी कर करोड़ों देशभक्तों को चोट पहुचाई है।
बीजेपी (Bjp) विधायक ने कहा कि देश का हर व्यक्ति जिन्ना का विरोधी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने देश को बांटने वाले की तरफदारी कर शर्मनाक काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाते ही उनका मिजाज बदल गया है और अल्पसंख्यक वोट के लिए कुछ भी बोल रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में शत्रुघ्न सिन्हा ने जिन्ना को देश के विकास में योगदान देने वाला बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जिन्ना, नेहरू, इंदिरा, राजीव गांधी, राहुल गांधी से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पार्टी है। शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का बचाव करते हुए जीतन राम मांझी ने शत्रुघ्न सिन्हा का निजी बयान बताया. हालांकि यह भी कहा कि देश की स्वतंत्रता संग्राम में गांधी (Gandhi) और जिन्ना दोनों की भूमिका थी, लेकिन जिन्ना के पाकिस्तान (Pakistan) जाकर बैठने से हम कमजोर हुए हैं.
- Advertisement -