-
Advertisement
उपचुनाव: फतेहपुर से BJP प्रत्याशी बलदेव ठाकुर बोले- मुझे जीता दो, सीएम के पैर पकड़ कर विकास करवाऊँगा
फतेहपुर। फतेहपुर में उपचुनाव रोचक होता नजर आ रहा है। तीनों प्रत्याशी पूरी तरह से अपना दमखम दिखा रहे हैं। वहीं, फतेहपुर का किला भेदने आज सीएम जयराम खुद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे। मगर उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी एक गलती कर बैठे। फतेहपुर से बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर के सामने कहा कि फतेहपुर की जनता 14 साल से विकास के लिए तरस रही है। लेकिन वे शायद इस बात को भूल गए कि बीते चार साल से उनकी ही पार्टी की सरकार प्रदेश में राज कर रही है। जयराम ठाकुर खुद सरकार के मुखिया है।
हिमाचल उपचुनाव: कौल सिंह ने प्रतिभा सिंह के लिए मांगे वोट, बोले- विफल रही जयराम सरकार
बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर आज गोलमा पंचायत में सीएम के सामने बोलते नजर आए कि उनकी सरकार होने के बाद भी फतेहपुर में विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे जीता दो मैं सीएम के पैर पकड़ कर फतेहपुर का विकास करवाउंगा। बीजेपी प्रत्याशी के इस बात पर सीएम ने भी हामी भरी। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में विकास को ग्रहण लगा हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी को यहां से जिताएं, तभी इस इलाके का विकास हो पाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page