- Advertisement -
हिमाचल अभी अभी। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर आज भी बीजेपी (BJP) ने प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर जश्न मनाया। नाहन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मंगलवार सुबह ढोल की थाप पर जमकर झूमते हुए नजर आए। कार्यकर्ताओं के साथ राजीव बिंदल व गोविंद ठाकुर ने बीच सड़क में ही खूब डांस किया। शहर के गुन्नूघाट क्षेत्र में बीजेपी नेताओं ने मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया, साथ ही ढोल की थाप पर जमकर डांस भी किया।
बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए बधाई देते हुए इसे एक ऐतिहासिक फैसला (Historical decision) करार दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 5 अगस्त, 2019 को दिन भारत व दुनिया के इतिहास में एक स्वर्णिम अक्षर बनकर उभरने वाला है। कश्मीर को लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो गलत निर्णय किया था, जिसके कारण भारत को लगभग 70 साल तक बहुत कष्ट झेलने पड़े, उस भूल को सुधारकर मोदी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
वहीं, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है। गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी ने एक बार फिर 56 ईंच का फौलादी सीना दिखा दिया है और यह बात साबित की है कि केंद्र सरकार देशहित में कड़े फैसले लेने का दम रखती है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करना एक ऐतिहासिक निर्णय है और यह देश की एकता व अखंडता की विजय है। उन्होंने लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले का भी स्वागत किया।
धर्मशाला में एबीवीपी ने मनाया जश्न
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला ने केंद्र सरकार (central government) के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब विकास की नई राह शुरू होगी। भारतीय इतिहास का बड़ा व देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की दिशा ऐतिहासिक फैसला है। इकाई सचिव साहिल ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने स्थापना काल से अब तक कश्मीर में अनुच्छेद 370 और धारा 35a को खत्म करने के लिए जितने भी आंदोलन किए व कार्यकर्ताओं ने त्याग किए वह सफल हुए। विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला इकाई ने पूरे परिसर में मिठाई वितरण कर देशवासियों को बधाई दी।
कुल्लू कॉलेज के गेट पर छात्रों को बांटे लड्डू
कुल्लू जिला में एबीवीपी छात्र संगठन ने कॉलेज के गेट पर ढोल नगाड़ों के साथ छात्रों को मिठाई बांट कर खुशी मनाई। इस दौरान एबीवीपी (ABVP) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देश भक्ति के तराने गाए और नाच गाकर खुशी मनाई। एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 1990 में आतंकवाद चर्म सीमा पर था और उस समय विद्यार्थी परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक तिरंगा यात्रा निकाली थी और लाल चौक में तिरंगा झंडा लहराया था। जम्मू कश्मीर में माहौल खराब होने से वहां के युवाओं को पढ़ाई के लिए बाहरी राज्यों में जाना पड़ता था। जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद फिर से जम्मू कश्मीर में शिक्षण संस्थान खुलेंगे और वहां के युवाओं को पर्यटन विकसित होने से रोजगार के साधन मिलेंगे।
- Advertisement -