- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के गढ़ पश्चिम बंगाल से में सेंध लगाने के बाद बीजेपी (BJP) की तरफ से एक चौंकाने वाला दावा किया गया है। बीजेपी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने राज्य की मामता सरकार को लेकर इस बात का दावा किया है कि वहीं अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। गौरतलब है कि इन दिनों राज्य में टीएमसी (TMC) और बीजेपी के बीच तल्खी और बढ़ गई है ऐसे में विजयवर्गीय का यह बयान आग में घी का काम कर सकता है।
एक प्रमुख समाचार पत्र से बातचीत के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। पार्टी के अंदर नेताओं के भीतर गहरा असंतोष है और वे कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं पार्टी के कई बडे़ नेताओं को इस बात का भी डर है कि ममता के भतीज अभिषेक आने वाले समय में उनके उत्तराधिकारी होंगे। पार्टी के बड़े नेता इस स्थिति को खुद के लिए असहज मान रहे हैं। ऐसे में ये सारे असंतुष्ट नेता कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। बता दें कि बीजेपी ने ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिख के नारे के साथ 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने की तैयारी की है। वहीं टीएमसी ने कहा है कि वह जय हिंद-जय बांग्ला नारे के साथ 20 लाख पोस्टकार्ड मोदी और शाह को भेजेगी।
- Advertisement -