काजल ने नोमिनेशन किया नहीं, रद्द करवाने निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंची बीजेपी
Update: Sunday, April 28, 2019 @ 7:14 PM
धर्मशाला। नोमिनेशन (Nomination) से पहले ही बीजेपी (BJP) कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी पवन काजल (Pawan Kajal) के नामांकन को रद्द करवाने की मांग को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) दर पहुंच गई है। बीजेपी (BJP) के कांगड़ा-चंबा संसदीय कार्यालय प्रभारी चंद्र भूषण नाग ने जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) को एक शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत पत्र में कहा है कि कांग्रेस (Congress) के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी पवन काजल (Pawan Kajal) 29 अप्रैल को धर्मशाला में तिरंगा यात्रा निकाल रही है, जिसके लिए जनता व मीडिया को सोशल मीडिया द्वारा सूचनाएं दी जा रही हैं।

बीजेपी (BJP) इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए पूरे जोरशोर से विरोध करती है। क्योंकि किसी भी चुनाव में पार्टी के झंडे के अतिरिक्त न तो राष्ट्रीय ध्वज और न ही तिरंगे जैसे शब्दों का सहारा लेकर राजनीति की जा सकती है। यह सरेआम चुनाव आचार संहित का उल्लंघन है। इसके लिए बीजेपी (BJP) विरोध दर्ज करवाती है। इसके अलावा कांग्रेस (Congress) पार्टी अपनी रैली शहीद स्मारक से शुरू करने की बात कर रही है। रैली के लिए शहीद स्मारक जैसे स्थानों का उपयोग नहीं किया जा सकता है। आर्म्ड फोर्स स्पेशल एक्ट को हटाने की बात करने वाली कांग्रेस (Congress) पार्टी यहां भी देश के शहीदों का चुनाव में फायदे के लिए उपयोग करने की फिराक में है। इस पर भी कड़ा संज्ञान लिया जाए। मांग की है कि चुनाव में राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय स्मारक, राष्ट्रीय झंडे और शहीदों के नाम का दुरूपयोग करने का कांग्रेस प्रयास कर रही है, उस पर पाबंदी लगाई जाए। दुरूपयोग की स्थिति में कांग्रेस उम्मीदवार (Congress Candidate) का नामांकन रद्द किया जाए।