-
Advertisement
बीजेपी के चार पुराने चेहरे मैदान में रेणुका से नए पर खेला दांव, कांग्रेस का पांवटा सीट पर फंसा पेंच
नाहन। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सिरमौर जिला की पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन कांग्रेस का एक सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस हाईकमान पांवटा सीट पर आज अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है। बुधवार सुबह जारी प्रत्याशियों की सूची में बीजेपी ने रेणुकाजी सीट पर नए चेहरे पर दांव खेला है। यहां टिकट की दौड़ में शामिल रहे पूर्व प्रत्याशी बलवीर चौहान और पूर्व विधायक रूप सिंह का टिकट काट नारायण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि, कांग्रेस ने पच्छाद सीट से गंगूराम मुसाफिर का टिकट काट दयाल प्यारी को नए चेहरे के तौर पर मैदान में उतारा है। जहां बीजेपी प्रत्याशी एवं विधायक रीना कश्यप से उनका आमना-सामना होगा।बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने मंगलवार देर शाम जारी पहली सूची में नाहन सीट से अजय सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, पच्छाद से इस बार कांग्रेस ने दयाल प्यारी पर दांव खेला है। जबकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पच्छाद विस क्षेत्र से सात बार के विधायक रहे गंगूराम मुसाफिर को टिकट देने पर पार्टी हाईकमान की सहमति नहीं बन पाई। इसके साथ साथ शिलाई सीट से सीटिंग विधायक हर्षवर्धन चौहान और रेणुकाजी से विनय कुमार को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भाजपा ने नाहन से डा. राजीव बिंदल, पांवटा साहिब से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और शिलाई सीट से बलदेव तोमर को अपना प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें- शिमला से चाय वाले पर बीजेपी ने जताया भरोसा, सुरेश भारद्वाज के रहे हैं धुर विरोधी
पांवटा सीट पर स्थिति साफ नहीं
अभी कांग्रेस ने पांवटा साहिब सीट से कोई प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में नहीं उतारा है। इस सीट पर पूर्व विधायक किरनेश जंग का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन उनके साथ अवनीत सिंह लंबा और हरप्रीत सिंह रतन भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। फिलहाल, पहली सूची में पांवटा साहिब सीट पर पेंच फंसा हुआ है।
ये है 2017 व 2019 के चुनावी आंकड़े
अजय सोलंकी ने 2017 के चुनाव में 27573 वोट हासिल किए थे। वह अपने प्रतिद्वंदी डा. राजीव बिंदल से महज 3990 वोट से हारे थे। रेणुकाजी सीट से विनय कुमार बीजेपी के बलवीर चौहान से 5160, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान अपने प्रतिद्वंद्वी बलदेव तोमर से 3125 मतों से विजयी घोषित हुए थे। उधर, पांवटा साहिब की बात की जाए तो इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग बीजेपी उम्मीदवार सुखराम चौधरी से 12619 मतों से हारे थे, जो मौजूदा समय में सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। इस बार भी उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, पच्छाद में पिछले विधानसभा चुनाव में मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप ने अपने प्रतिद्वंदी गंगूराम मुसाफिर को 6427 मतों से पराजित किया था। इस बार कांग्रेस हाईकमान ने इस सीट पर मुसाफिर को टिकट ना देकर बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुईं दयाल प्यारी को टिकट देकर चुनावी अखाड़े में उतारा है। बता दें कि सुरेश कश्यप 2019 में लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद पच्छाद में हुए उपचुनाव में दयाल प्यारी, रीना कश्यप और मुसाफिर मैदान में थे, जिनमें बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने 2,21,67 मत हासिल कर जीत दर्ज की थी। जबकि, मुसाफिर को 19,359 मत लेकर दूसरे और निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरीं दयाल प्यारी 11,698 मत लेकर तीसरे नंबर पर रही थी।