-
Advertisement

बाहर से आने वाले लोगों का BJP रखेगी ख्याल, हिमाचल में 55 सदस्यीय टीम गठित
नाहन। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी कोरोना की जंग में डटकर मुकाबला कर रही है। पहले चरण में जनसेवा के कार्यों को अंजाम देते हुए अब हिमाचल बीजेपी (BJP) ने एक नई टीम का ऐलान किया है, जो बाहर से आने वाले हिमाचलियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए, उस दिशा में काम करेंगी। मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप की अध्यक्षता में गठित की गई 55 सदस्यों की इस टीम का ऐलान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने बुधवार को नाहन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। टीम में चारों संसदीय क्षेत्रों के सांसद, सभी जिलाध्यक्ष सहित महामंत्री शामिल किए गए है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जनसेवा में बीजेपी लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तीन बातें और शामिल की गई हैं, जिसमें दो गज की दूरी-बहुत है जरूरी, सावधानी हटी-दुर्घटना घटी और फेस कवर लगाए-सुरक्षा पाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Corona पीड़ित युवक के अंतिम संस्कार मामले में High Court का प्रदेश सरकार को Notice जारी
बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि बीजेपी पार्टी ने पूरे प्रदेश में एक नई टीम को दायित्व दिया गया है। मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में हर जिला में एक टीम का गठन किया गया है जो हिमाचल के लोग बाहर से आने वाले हैं, वह लोग होम क्वारंटाइन (Home quarantine) रहेंगे या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन रहेंगे, उन सभी को जिस तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी, हमारी यह टीमें उस दिशा में काम करेंगी। पिछली रात ही इस टीम की घोषणा कर दायित्व सौंपे गए हैं। बिंदल ने बताया कि 4 संसदीय क्षेत्रों में 4 इंचार्ज बनाए गए हैं। इसके अलावा बीजेपी के 17 जिले हैं, उसमें सभी 17 जिलाध्यक्षों, 34 महामंत्री चारों प्रभारियों के साथ मिलकर 55 लोगों की यह टीम इन बातों की चिंता करेंगी कि जो बाहर से आने वाले लोग हैं उन्हें किसी तरह का कोई कष्ट ना हो। वह क्वारंटाइन नियमों का पालन करें और प्रशासन की मदद के लिए बीजेपी द्वारा गठित यह टीमें काम करेंगी।