- Advertisement -
शिमला। राजधानी में पानी की कमी और गंदगी से हुए हाल बेहाल को लेकर आम लोग तो गुस्से में है ही। अब नगर निगम के पार्षद भी अपने आपे से बाहर होने लगे हैं। शनिवार को Congress पार्षदों के साथ-साथ BJP पार्षद आरती चौहान भी MC Office पहुंची और मेयर के खिलाफ खूब हो हल्ला किया। आरती ने दो टूक कहा कि अगर मेयर व्यवस्था नहीं कर सकती तो उन्हें कुर्सी पर बैठने का भी अधिकार नहीं है। उन्होंने Congress पार्षदों के सुर में सुर मिलाते हुए सीधे-सीधे नगर निगम के मेयर का इस्तीफा मांग लिया।
कांग्रेस पार्षदों संग किया प्रदर्शन लगाए नारे, नहीं आईं मेयर
गौर रहे कि प्रदेश की राजधानी में आजकल पानी की कमी है, जिसके चलते यहां हालात सूखे जैसे बन
गए हैं। Shimla में लोगों को पांचवें दिन पानी मिल रहा है। बताया जा रहा है कि जब पार्षद ऑफिस में पहुंचे तो मेयर कुसुम सदरेट अपने ऑफिस में नहीं थी। विरोध करने वाले पार्षदों में BJP की आरती चौहान, Congress पार्षद राजेश चौहान और अर्चना धवन आदि शामिल थे। इन पार्षदों ने मेयर का काफी समय तक इंतजार किया पर मेयर नहीं आई। जब BJP पार्षद आरती चौहान ने मेयर को फोन किया तो कुसुम सदरेट ने पार्षद का फोन भी नहीं उठाया।
- Advertisement -