- Advertisement -
नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) द्वारा करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के उद्घाटन (Inaugaration) के मौके पर पाक पीएम इमरान (PM Imran Khan) की जमकर तारीफ को लेकर कांग्रेस (Congress) से माफी की मांग की है। इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस से जुड़े अखबार नेशनल हेराल्ड (National Herald) की एक रिपोर्ट को लेकर भी माफ़ी मांगने को कहा है। दरअसल, इस अखबार में अयोध्या पर लिखा गया है कि यह फैसला हमें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की याद दिलाता है। संबित पात्रा ने इसे शर्मनाक बताया है।
बता दें अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद कांग्रेस ने अदालत के फैसले से संतुष्टि जताई थी। लेकिन अब अपनी अखबार के लेख के चलते पार्टी को बीजेपी ने निशाने पर लिया है। संबित पात्रा ने कहा, ‘अखबार कहता है कि सुप्रीम कोर्ट ने वही फैसला लिया जैसा विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी चाहते हैं। भारत के सर्वोच्च न्यायालय और न्याय प्रणाली से अच्छी जुडिशरी कहीं नहीं है, लेकिन जिस तरह से सवाल उठाए गए उस पर धिक्कार है।’ इस आर्टिकल को लेखक आकार पटेल ने लिखा है।
संबित पात्रा ने कांग्रेस से माफी की मांग करते हुए कहा कि अखबार कहता है कि इस फैसले के परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे, भले ही फिलहाल शांति हो। उन्होंने कहा कि ऐसा लिखना सीधे तौर पर भारत को धमकी है। बीजेपी प्रवक्ता ने ने कहा कि दोनों समुदायों ने इस फैसले का समर्थन किया है, लेकिन कुछ लोग इस शांति और सौहार्द्र को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं, यह धिक्कार योग्य है।
संबित पात्रा ने पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर सिद्धू के भाषण को लेकर भी कांग्रेस को निशाने पर लिया। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से चीफ गेस्ट बनते हैं। वह भारत के जत्थे के साथ नहीं जाते हैं बल्कि अलग से जाते हैं। पाकिस्तान की ओर से उन्हें 001 नंबर का कार्ड मिलता है यानी वह अतिथि होते हैं। वह इमरान के गीत गाते हैं।’
पात्रा ने कहा, पाकिस्तान जाकर सिद्धू कहते हैं कि मैं 14 करोड़ सिखों की ओर से कहते हैं कि मैं दिल नजराना लेकर आया हूं। यही नहीं इमरान खान को वह शहंशाह करार देते हैं। इमरान खान को वह बब्बर शेर भी करार देते हैं।’ वह कहते हैं कि बाजवा को वह सौ-सौ झप्पियां भेजूंगा। पात्रा ने कहा- ‘एक बार झप्पी भेजने पर पुलवामा में अटैक हुआ और यदि सौ बार भेजेंगे तो क्या होगा।’
- Advertisement -