-
Advertisement
दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा बनाए तो डिप्टी सीएम पर शपथ मंत्री की दिलाई
पंकज/ नई दिल्ली। बीजेपी राजनीति की चतुराई भी जानती है और उस पर गहराई से काम भी करती है। इसलिए आज बीजेपी ने राजस्थान में वो गलती नहीं की जो हिमाचल में कांग्रेस कर बैठी है। बीजेपी ने आज राजस्थान (Rajasthan) में ऑफिशियल तौर पर सत्ता संभाल ली। शपथ (Oath) ग्रहण समारोह हुआ, सबसे पहले भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने राजस्थान के नए सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की। उनके बाद दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेम चंद्र बैरवा (Prem Chandra Bairwa) ने भी मंत्री (Cabinet Minister) पद की शपथ ली। हालांकि, उन्हें भजनलाल सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है, लेकिन दोनों को शपथ कैबिनेट मंत्री के रूप में दिलाई गई।
दूसरे राज्यों में भी बीजेपी ने ऐसा ही किया है
संवैधानिक भी है और टेक्निकल भी है,बीजेपी ने डिप्टी सीएम भी बना लिए और कागजों में अपना बचाव भी कर लिया। इससे पहले भी दूसरे राज्यों में हाल ही में बीजेपी ने ऐसा ही किया है। लेकिन एक साल पहले जब हिमाचल में कांग्रेस (Congress In Himachal) ने बीजेपी से सत्ता छीनी थी तो एक गलती तकनीकी तौर पर कर ली,वो ये कि मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) को सीधे डिप्टी सीएम पद की शपथ दिला दी। अब वही पेच हाईकोर्ट (High Court) में फंस गया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि ,संवैधानिक तौर पर डिप्टी सीएम पद की शपथ नहीं ली जा सकती। बोल-चाल में तो डिप्टी सीएम (Deputy CM) कहा जा सकता है पर कागजों में नहीं। इसके चलते ही हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की खंडपीठ प्रदेश के डिप्टी सीएम को दिलाई गई शपथ का संपूर्ण रिकॉर्ड तलब कर चुकी है। अब बीजेपी इन बातों से बड़ी चतुराई से बच निकली है।