Home » News » लोकसभा चुनावः चारों सीटें जीतने को बीजेपी ने दिए चुनावी टिप्स
लोकसभा चुनावः चारों सीटें जीतने को बीजेपी ने दिए चुनावी टिप्स
Update: Saturday, October 6, 2018 @ 10:45 AM
कुल्लू। देवसदन में बीजेपी के दो दिवसीय मंडी संसदीय क्षेत्र के अभ्यास शिविर में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को जीतने के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए गए। इसके साथ ही पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई।
बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों में एक बार फिर सत्ता में काबिज होना चाहती है और प्रदेश की चारों सीटों को जीत कर पीएम मोदी की झोली में डालना चाहती है। इसी के चलते शुक्रवार को कुल्लू में दो दिवसीय मंडी संसदीय अभ्यास शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें मंडी संसदीय क्षेत्र के पालक एवं कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा, मंडी ससंदीय क्षेत्र प्रभारी एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राम सिंह, प्रदेश सचिव त्रिलोक जम्बाल, मंडी संसदीय क्षेत्र के जिलाध्यक्ष विभिन्न मोर्चे व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।