-
Advertisement
बीजेपी विधायक के इस्तीफे का सच
ऊना। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर चौधरी सहित मंडल अध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के बैठक में ना आने से विधायक बलबीर चौधरी के अपनी ही सरकार से खफा होने की चर्चाएं चलती रही। ऐसा माना जा रहा था कि सरकार द्वारा विधायक द्वारा अंब को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग को दरकिनार करते हुए दो पंचायतें बनाने से विधायक खफा हैं, लेकिन बीजेपी के जिलाध्यक्ष मनोहर लाल ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। मनोहर लाल ने कहा कि विधायक शिमला में हैं, इसलिए ऊना में वो बैठक में शामिल नहीं हुए है। उन्होंने कहा कि विधायक अंब को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाना चाहते हैं, जिसकी मांग को लेकर वह शिमला गए हैं।
बीजेपी की सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। ऊना से भी बीजेपी नेताओं ने ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रस्ताव पारित हुआ।