-
Advertisement
उपचुनाव में बीजेपी हावी, कांग्रेस को पहुंचा नुकसान, एक सीट पर उद्धव कैंप की जीत
देश के 6 राज्यों (6 states) की सभी 7 सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है। इनमें बीजेपी को उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाम, बिहार की गोपालगंज, हरियाणा और ओडिशा की धामनगर (Gola Gokarnam, Gopalganj of Bihar, Dhamnag of Haryana and Odisha) पर जीत मिली हैं। इसके अतिरिक्त शिवसेना उद्धव ;बाल ठाकरे साहबद्ध पार्टी को मुंबई की अंधेरी ईस्ट, आरजेडी ने मोकामा और टीआरएस ने मुनुगोडे सीट पर जीत हासिल कर ली। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा है। कांग्रेस को आदमपुर और मुनुगोडे (Adampur and Munugode) की दोनों सीटें गंवानी पड़ी हैं। ऐसे में कांग्रेस को नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:बीजेपी के घोषणापत्र के हैं मायने, कांग्रेस कभी नहीं करती वादे पूरे: जयराम ठाकुर
वहीं बीजेपी के पास आदमपुर की सीट आ गई है। कुल सात सीटों के नतीजों में चार सीटों पर बीजेपी, एक-एक सीट पर शिवसेना (बाला साहब ठाकरे) आरजेडी और टीआरएस ने जीत हासिल की है। अंधरी ईस्ट (Andhari East) सीट पर उद्ध्व गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने बड़ी जीत दर्ज की है। कुल सात सीटों पर चुनाव हुआ था। इनमें से पांच सीटें तो विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थीं। जबकि तेलंगाना की मुनुगोडे सीट और हरियाणा की आदमपुर सीट कांग्रेस (Congress) विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थीं।