-
Advertisement
योगी के सामने मंच पर बीजेपी की गुटबाजी,अर्जुन ठाकुर ने भाषण तो दिया पर नहीं मांगे वोट
जवाली, रविन्द्र चौधरी। हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इसी के साथ जोरों पर है प्रत्याशियों का चुनावी अभियान। उस चुनावी अभियान की कड़ी में शुक्रवार को जवाली विधानसभा (Jawali Vidhansabha) के समलाना में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रैली को संबोधित करने के लिए पधारे थे। पूरे तामझाम के बावजूद जवाली की जहरीली राजनीति आखिरकार योगी और जनता के सामने आ ही गई। जवाली के इतिहास के बारे में आपको बताते चलें कि पिछले 5 साल अर्जुन ठाकुर विधायक रहे, लेकिन 2022 विधानसभा चुनावों में अर्जुन ठाकुर की टिकट काट कर संजय गुलेरिया (Sanjay Guleria) को टिकट थमा कर बीजेपी का प्रत्याशी (BJP Candidate) बनाया गया। लेकिन दोनों की गुटबाजी (Groupism) तब सामने आ गई जब योगी आदित्यनाथ के मंच पर अर्जुन ठाकुर तथा संजय गुलेरिया ने अपने-अपने भाषण दिए।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस के एजेंडे में ना तो विकास और ना ही सैनिकों का सम्मान: योगी आदित्यनाथ
जब संजय गुलेरिया ने अपना संबोधन शुरू किया तो उस पूरे संबोधन में उन्होंने अर्जुन ठाकुर (Arjun Thakur) द्वारा किए गए कामों को नहीं गिनवाया, बल्कि अपने बारे में ही बताते रहे। वहीं दूसरी तरफ अर्जुन ठाकुर अपने संबोधन में अपने किए गए काम को गिनवाते नजर आए। मंच पर अर्जुन ठाकुर ने अपने भाषण में एक बार भी बीजेपी प्रत्याशी संजय गुलेरिया के लिए लोगों से वोट नहीं मांगे और ना ही लोगों से समर्थन की अपील की। एक तरफ तो योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक के रूप में जवाली पहुंचे तो दूसरी और संगठन ने भी एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की, लेकिन दोनों नेताओं के भाषणों ने सारी एकजुटता की पोल खोल के रख दी। अब देखना यह होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है। आज मंच से सामने आई बीजेपी की गुटबाजी आगे चलकर क्या रंग दिखाती है।