- Advertisement -
हमीरपुर। बीजेपी के स्थापना दिवस ( BJP Foundation Day) के अवसर पर Hamirpur संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से PM Modi से सीधा संवाद किया।
पीएम ने ट्वीट के जरिए इस बात का जिक्र किया है।
I am told there was immense enthusiasm in Hamirpur Constituency for today’s interaction. It is always a delight to interact with Karyakartas of Himachal Pradesh, a state where I served the party organisation in the 90s. I appreciate the energetic @ianuragthakur for his efforts.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2018
पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए देश के पांच संसदीय क्षेत्रों का चयन किया गया था, जिनमें Hamirpur संसदीय क्षेत्र शामिल था। Hamirpur के सर्किट हाउस में सीधे संवाद को डिजीटल अभियान को बढ़ावा देने के तहत Youtube Live के माध्यम से पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय से BJP कनेक्ट कैंपेन का आगाज किया गया। इस दौरान PM Modi ने Delhi से Live कार्यक्रम के दौरान संसदीय क्षेत्र के लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जबाव दिए।
पहला Phone BJP उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा का लगा
इस Live कार्यक्रम के दौरान MP Anurag Thakur, Hamirpur के विधायक नरेंद्र ठाकुर और भोरंज
की विधायक कमलेश कुमारी, के अलावा काफी संख्या में BJP कार्यकर्ता मौजूद रहे। PM Modi ने अपने पहले ही संवाद में Himachal से BJP उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा के फोन को सुन कर उनके साथ बिताए गए पलों को ताजा किया। BJP कार्यकर्ता अजय शर्मा ने कहा कि पहली बार ऐसा कार्यक्रम हुआ है, जिससे BJP कार्यकर्ता खुश है। वहीं युवा कार्यकर्ता तेन सिंह ने कहा कि जिस तरह PM Modi ने सीधे संवाद की शुरूआत की है, उससे युवाओं में भी उत्साह बढ़ गया है। उन्होंने कहा
कि सीधे PM से समस्याओं को रखने के लिए इससे एक मौका मिलेगा। MP Anurag Thakur ने कहा कि 543 सांसदों में से पांच सांसदों को चुना गया जो बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि PM Modi का कार्यकर्ताओं के साथ सीधाा संवाद करना गौरव की बात है।
- Advertisement -