-
Advertisement
हिमाचल: एम्स से स्वस्थ होकर शिमला लौटे सीएम जयराम बोले: अब मैं पूरी तरह से ठीक
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) आज मंगलवार को दोपहर बाद शिमला लौट आए हैं। सीएम जयराम ठाकुर साढ़े तीन बजे के आसपास अनाडेल पहुंचे। शिमला (Shimla) लौटने पर सीएम जयराम बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत (Welcome) किया। शिमला पहुंचने पर सीएम जयराम ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और बजट सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली अस्पताल गए थे जहां पर डॉक्टरों ने उनको रुकने की सलाह दी और अब जब सभी रिपोर्ट सही पाई गईं हैं, तो वह वापिस प्रदेश में लौट आये हैं। वहीं सीएम ने ऊना में हुई पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट की घटना पर दुख जाहिर किया और कहा कि मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी गई हैए जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम जयराम ने बजट सत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों के जवाब देने के लिए सक्षम है और सरकार पूरी तैयारी के साथ सदन में जाएगा। वहीं, उन्होंने ऊना ब्लास्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हादसे पर दुख जताया। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर का शिमला पहुंचने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, मंत्री सुरेश भारद्वाज, महामंत्री त्रिलोक जामवाल, महापौर सत्या कौंडल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, जिला अध्यक्ष रवि मेहता, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, जितेंद्र भोटका, संजीव कटवाल, रूपा शर्मा, ने अन्नाडेल में सीएम जयराम का स्वस्थ होकर शिमला आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें- Snowfall in himachal: हिमाचल में बर्फबारी शुरू, पर्यटकों-स्थानीय लोगों के लिए अलर्ट जारी
बीजेपी अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम ठाकुर का गरमजोशी के साथ स्वागत किया और उनका कुशल क्षेम जाना। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर बीते रविवार से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके चेकअप के लिए पहले वह आईजीएमसी पहुंचे थे। यहां उनके कार्डियालाजी विभाग में टेस्ट किए गए। हालांकि उनकी सारी रिपोर्ट सामान्य आई थी। इसके बाद सीएम जयराम दिल्ली के एम्स (AIIMS) में गए, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया था। एम्स में भी सीएम जरयाम ठाकुर के सभी टेस्ट किए गए। जिनकी रिपोर्ट सामान्य आई है। सीएम जयराम ठाकुर अब स्वस्थ हैं और आज वापस शिमला लौट आए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page