- Advertisement -
हमीरपुर। गुड़िया मर्डर केस को लेकर बीजेपी ने सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने सीएम वीरभद्र सिंह का इस्तीफा मांगते हुए 26 जुलाई तक का समय दिया है। बीजेपी ने दो टूक कहा कि अगर सीएम वीरभद्र सिंह 26 जुलाई तक इस्तीफा नहीं देते हैं तो 27 जुलाई से सीएम के पुतले फूंके जाएंगे। ऊना में पत्रकारवार्ता से बात करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सीएम वीरभद्र सिंह से 26 जुलाई तक इस्तीफ़ा देने की मांग उठाई है। सत्ती ने कहा कि अगर सीएम वीरभद्र सिंह ने इस्तीफ़ा न दिया तो 27 जुलाई को बीजेपी प्रदेश के सभी 7479 बूथों पर सीएम वीरभद्र सिंह के पुतलों का दहन करेगी।
सत्ती ने कहा कि इस आंदोलन के लिए बीजेपी ने “अपनी गुड़िया बचानी है, कांग्रेस सरकार हटानी है” का नारा दिया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गुड़िया प्रकरण पर प्रदेश को जमकर कौसा। सत्ती ने कहा कि प्रदेश में करीब 75 सौ स्थानों पर पुतले फूंके जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुड़िया को न्याय दिलाने व अपनी-अपनी बच्चियों को बचाने के लिए प्रदेश में सभी सामाजिक संगठन व परिवार इस अभियान में हिस्सा लें।
उन्होंने कहा कि कोटखाई के गुड़िया मामले में प्रदेश सरकार ने दोषियों को बचाने का षड्यंत्र रचा है। इसीलिए सबूतों का मिटाने का भी प्रयास होता रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च पहुंच के लोगों को बचाने के लिए सारा साजिश रची गई है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश के पूर्व सीएम व नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल 24 जुलाई को गुड़िया के परिजनों से मिलने कोटखाई जाएंगे, उनके साथ स्थानीय नेता व सांसद भी रहेंगे।
- Advertisement -