- Advertisement -
नई दिल्ली। बीजेपी ने ने शनिवार को राष्ट्रीय महासचिव (BJP National General Secretary) (संगठन) रामलाल (Ramlal) को पद से हटा दिया। जिसके बाद बीजेपी संगठन महासचिव रामलाल को आरएसएस (RSS) का सह संपर्क प्रमुख (Sahsampark Pramukh) बनाया गया, 2006 से राम लाल बीजेपी में संगठन महासचिव का काम देख रहे थे। अब उनकी जगह ये जिम्मेदारी बीजेपी के सह संगठन मंत्री वी सतीश (V Satish) निभाएंगे।
इसके अलावा आरएसएस ने एक और बदलाव करते हुए गोपाल आर्य को पर्यावरण गतिविधियों का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया है। मौजूदा समय में आरएसएस के संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी अनिरुद्ध देशपांडे के पास है। रामलाल मथुरा के रहने वाले हैं। वे पश्चिमी उत्तरप्रदेश में संघ प्रचारक रहे चुके हैं। 2005 में बीजेपी के संगठन महासचिव संजय जोशी की सेक्स सीडी आने के बाद उन्हें बीजेपी से पद मुक्त किया गया था। उसके बाद 2006 की शुरुआत से रामलाल बीजेपी में संगठन महासचिव का काम देख रहे थे। बता दें कि बीजेपी अपने राष्ट्रीय और राज्यों में संगठन महासचिव की नियुक्ति संघ से करती है। यही लोग संघ और बीजेपी संगठन के बीच समन्वय का काम देखते हैं। पार्टी अध्यक्ष के बाद संगठन महासचिव का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है।
- Advertisement -