- Advertisement -
भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान का जादू वोटरों पर नहीं चल रहा है। ऐसे में सरकार के कामकाज को गांव और कस्बों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने जादू का सहारा लेने का फैसला किया है। पार्टी ने ऐसे सैंकड़ों जादूगरों को चुना है, जो गांव-कस्बों में जाकर तमाशा दिखाएंगे और लोगों को शिवराज सरकार के 15 साल के कामकाज का ब्योरा देंगे।
पार्टी इस कदम को ‘मैजिक स्पेल’ बता रही है। बीजेपी को उम्मीद है कि विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान मैजिक शो जल्द शुरू हो जाएंगे। इन सारी गतिविधियों के लिए बजट निर्धारित करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। ये मैजिक शो बीजेपी से पहले की कांग्रेस सरकार की असफलता को गिनाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को 1993 से 2003 तक दिग्विजय सिंह की सरकार के 10 सालों के दौरान सड़क, बिजली और मूलभूत सुविधाओं की ‘खराब स्थिति’ के बारे में बताया जाएगा।
मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है। कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है कि आम चुनावों से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर अपना मनोबल बढ़ाए। वहीं, बीजेपी ने भी इन तीनों राज्यों में सत्ता बचाए रखने को अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।
- Advertisement -