-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी सरकार लेगी 2,000 करोड़ का कर्ज
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Elections) प्रचार में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस को एक और मुद्दा मिलने वाला है। चुनाव के बीच हिमाचल की बीजेपी सरकार (BJP Govt) एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है। सरकार इस बार 2 हजार करोड़ का कर्ज (Loan) ले रही है। वित्त विभाग ने इसको लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें:जाली प्रमाण पत्र से हासिल की थी सरकारी नौकरी, हिमाचल हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार प्रदेश सरकार को 9 नवंबर तक यह लोन मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि यह कर्ज कर्मचारियों के वेतन और पेंशन देने के लिए लिया जा रहा है। वित्त विभाग (Finance Department) के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की आय का उपयोग हिमाचल प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। सरकार की तरफ से 500-500 करोड़ के चार लोन लेने की अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।