- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में ननकाना साहिब गुरुद्वारे (Nankana Sahib Gurdwara) पर हुए पथराव पर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (BJP MP Meenakshi Lekhi) ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है इस मामले पर अभी तक कांग्रेस की तरफ से कुछ भी सुनने में नहीं आया है। नवजोत सिंह सिद्धू कहां भाग गए हैं? अगर इन सबके बाद भी वह ISI प्रमुख को गले लगाना चाहते हैं तो कांग्रेस इस पर गौर जरूर करे।
मीनाक्षी लेखी ने कहा- ‘ननकाना साहिब का बड़ा महत्व है क्योंकि यह बाबा नानक का मंदिर है और दुनिया भर के सिखों के लिए महत्वपूर्ण है। बाबा नानक का जन्म यहीं हुआ था। यह सिख धर्म का पवित्र स्थल है।’ पकिस्तान सरकार पर बात करते हुए मीनाक्षी ने कहा- ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कर दिया जाएगा, वो भी 21वीं सदी में। ये तो पाकिस्तान (Pakistan) के हालात हैं।’
बता दें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इस हिंसा की आलोचना की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा- ‘ननकाना साहिब पर हमला निंदनीय है और इसकी खुल कर भर्त्सना करनी चाहिए। धर्मान्धता खतरनाक है और यह बहुत पुराना जहर है जिसकी कोई सीमा नहीं होती। प्रेम, परस्पर सम्मान और समझ ही इस जहर को खत्म करती है।’
- Advertisement -