- Advertisement -
शिमला। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए प्रदेश में बिसात बिछ गई है और बीजेपी ने चुनवी अभियान में तेजी ला दी है। हालांकि इन दिनों सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार सहित कैबिनेट मंत्री, विधायक और पूर्व विधायकों ने मोर्चा संभाल लिया है। अब पांच मई के बाद पहाड़ की सियासत में पार्टी के स्टार प्रचारक (Star campaigner) खूब गरजेंगे। प्रदेश बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची (List) मंजूरी के लिए पार्टी हाईकमान को भेजी थी, जिस पर मुहर लग गई है।
ऐसे में अब सिर्फ औपचारिक लिस्ट जारी होने का इंतजार है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमन, परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार स्टार प्रचारक होंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पांच मई को चंबा और 12 मई को हमीरपुर तथा नाहन में रैलियों को संबोधित करेंगे। अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे की तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन कम से कम दो रैलियां प्रस्तावित हैं। बताया गया कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय भी प्रचार में कूदेंगे।
- Advertisement -