- Advertisement -
कांगड़ा। बीजेपी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय के बुधवार को देवभूमि हिमाचल की जमीन पर कदम रखते ही नई जिम्मेदारी मिल गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पांडेय को आगामी लोकसभा चुनाव तक के लिए झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया है। उनकी यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
पांडेय बुधवार सुबह ही हिमाचल पहुंचे। गगल हवाई अड्डे पर हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने स्वागत किया। वे राज्य की जयराम सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर धर्मशाला में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लेंगे।
बीजेपी मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार अमित शाह ने तीरथ सिंह रावत को लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया है, जबकि मंगल पांडेय को झारखंड की जिम्मेदारी मिली है। राजस्थान के लिए वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर और सुधांशु त्रिवेदी को लोकसभा चुनाव की कमान सौंपी गई है, जबकि छत्तीसगढ़ के लिए डॉ. अनिल जैन, एमपी के लिए स्वतंत्र देव सिंह और सतीश उपाध्याय, यूपी के लिए गोवर्धन झडापिया, दुष्यंत गौतम और नरोत्तम मिश्रा को जिम्मेदारी मिली है।
- Advertisement -