-
Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की ट्रेनिंग के लिए बीजेपी ने अपने सांसदों को डिनर पर बुलाया
नई दिल्ली। देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव(Presidential election) के लिए 18 जुलाई को वोट डाले जाने हैं। बीजेपी ( BJP)ने अपने और अपने सहयोगी दलों के सांसदों का 100 प्रतिशत और सही मतदान सुनिश्चित करने के लिए सांसदों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की ट्रेनिंग देने के लिए शनिवार शाम को डिनर बैठक पर बुलाया है। संसद भवन परिसर के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम ( GMC Balayogi Auditorium) में शनिवार को शाम साढ़े छह बजे बीजेपी सांसदों की यह ट्रेनिंग बैठक होगी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी( PM Narendra Modi) , गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सरकार के मंत्री और पार्टी के दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल, प्राइवेसी को बरकरार रखना जरूरी
बैठक में सांसदों को राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के पूरे प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा। इस ट्रेनिंग के दौरान, उन्हें पहली प्राथमिकता के महत्व के बारे में बताते हुए यह समझाया जाएगा कि वोट कैसे डालना है? ट्रेनिंग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बीजेपी सांसदों के लिए डिनर की भी व्यवस्था रखी गई है। रविवार को इसी तरह की ट्रेनिंग देने के लिए एनडीए के सभी सांसदों की बैठक भी बुलाई गई है। रविवार को दोपहर 3 बजे बीजेपी एनडीए में शामिल अपने सभी सहयोगी दलों के सांसदों को भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की ट्रेनिंग देते हुए यह समझाएगी कि उन्हें किस तरह से द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट डालना है।
–आईएएनएस