-
Advertisement

विमल नेगी मामले में राजनीति कर रही बीजेपी, सीएम बोले- सीबीआई-ईडी केंद्र सरकार के हाथ में चाहे तो जांच करवाएं
CM Sukhu: शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में बीजेपी( BJP) पर निशाना साधा है। ईलर्जली भवन 2 का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार हर प्रकार की जांच के लिए तैयार है। सरकार की जानकारी के बगैर उनके विधानसभा क्षेत्र में ED की छापेमारी कार्रवाई जा सकती है तो बीजेपी नेगी के मामले में CBI की जांच क्यों नहीं करवाती। सीबीआई-ईडी केंद्र सरकार के हाथ में है बीजेपी चाहे तो जांच करवा सकती है । उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए प्रतिबद्ध है।सरकार इस मामले के प्रति संवेदनशील और गंभीर रूख अपना कर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी विमल नेगी की मृत्यु के पीछे की सच्चाई जानना चाहते हैं। विमल नेगी की पत्नी ने भी मुझसे भेंट की है और हम शोक संतप्त परिवार के साथ पूरी सहानुभूति और एकजुटता के साथ खड़े हैं।
सरकार की जानकारी के बगैर ईडी ने नादौन में मारे छापे
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने कहा कि विमल नेगी की मौत के मामले में सरकार हर प्रकार की जांच के लिए तैयार है। किन परिस्थितियों और किन कारणों में उनकी मौत हुई इसकी जांच की जा रही है और दो रिपोर्ट सामने आई है। सीएम ने कहा कि बीजेपी इस मामले में राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है। जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के हाथ में है। सरकार की जानकारी के बगैर ED की छापेमारी उनके विधानसभा क्षेत्र में करवाई जा सकती है तो इस मामले में CBI की जांच क्यों नहीं। सीएम ने कहा कि पांच गुटों में बंटी बीजेपी हर मुद्दे का राजनीतिक कारण करने का प्रयास कर रही है। सीएम ने बीजेपी को नसीहत की इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां न सेकें। सीएम ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार प्रदेश को खराब आर्थिक हालातों में छोड़कर गई, उनको बीजेपी कार्यकाल में 1 लाख करोड़ अधिक मिला मगर कर्मचारियों का एरियर तक नहीं दिया।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page